Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Mi-17V5 हेलिकाप्टर हादसे में बचे देवरिया के लाल के लिये लोग कर रहे हैं प्रार्थना

तमिलनाडु के कुन्नूर में हादसे का शिकार हुये हेलीकाॅप्टर में सवार यात्रियों में एक मात्र जीवित बचे कैप्टन वरूण सिंह के उत्तर प्रदेश में देवरिया स्थित पैतृक गांव में अपने जांबाज सपूत की सलामती के लिये दुआओं का दौर जारी है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे कैप्टन वरुण देवरिया जिले की रूद्रपुर तहसील में स्थित ग्राम खोरमा कन्हौली के रहने वाले हैं। जिंदगी और मौत के साथ संघर्ष कर रहे कैप्टन वरुण की देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ उसी हेलीकॉप्टर में सवार 14 यात्रियों में शामिल थे, जो आज हादसे का शकार हो गया। शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन वरुण को छोड़ कर बाकी सभी यात्रियों को इस हादसे में मृत घोषित कर दिया गया है।

सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कैप्टन वरुण का उपचार सेना के अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवरिया ही नहीं पूरा देश अपने बहादुर सिपाही के लिये मौत को भी मात देने की कामनायें कर रहा है।

गौरतलब है कि इस दुर्घटना में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत के अलावा 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी।

Exit mobile version