वैसे तो साल का हर महीना बेहद खास होता है, लेकिन सितंबर में जन्म लेने वाले लोगों में कुछ ऐसी खूबियां होती हैं, जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस माह में जन्म लेने वाले लोग आमतौर पर दो श्रेणियों में आते हैं- कन्या और तुला. बहुत कम लोगों को इस बात का एहसास होता है कि इस महीने में जन्मे लोग बहुत बुद्धिमान, मेहनती और छुपे रुस्तम होते हैं. आगे की स्लाइड में जानिए कैसा होता है सितंबर में जन्मे लोगों का स्वभाव.
‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ होते हैं ये लोग
सितंबर माह में जन्म लेने वाले लोगों को परफेक्शनिस्ट कहा जा सकता है. दरअसल ये लोग जो भी काम करते हैं, उसमें कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. यानि चलने-फिरने, काम करने और करवाने, यहां तक कि अपनी ज़िंदगी जीने के तरीके में भी सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट करना पसंद करते हैं. ये आदत उनके निकटतम लोगों को भी प्रेरित करती है.
देते हैं अपना 100%
जैसा कि इनका पहला गुण होता है परफेक्शनिस्ट, उसी तरह ये लोग अपने हर काम में अपना 100% ही नहीं देते, बल्कि अपने हर काम पर खरे भी उतरते हैं. कहा जाता है कि ये लोग अपनी निर्धारित अपेक्षाओं को भी पार कर देते हैं.
कला प्रेमी होते हैं ये लोग
सितंबर में जन्म लेने वालों में कला के प्रति रुझान होता है. ये लोग संगीत, कलाकृति में अपने उत्कृष्ट और रचनात्मक दिमाग के लिए जाने जाते हैं. सही दिशा का निर्धारण करते हुए ये लोग कला और संगीत में नाम ही नहीं हासिल करते, बल्कि इसे व्यवसाय के रूप में भी आसानी से अपना लेते हैं.
व्यंग्य करने में नहीं कोई मुकाबला
सितंबर माह में जन्म लेने वाले लोगों का सर्कास्म करने के मामले में कोई मुकाबला नहीं है. जब भी व्यंग्य या तानों की बात आती है तब तो ये गेंद सीधा मैदान से बाहर ही पहुंचा कर मानते हैं. हालांकि अपनी इस आदत की वजह से इन्हें असभ्य समझा जाता है, लेकिन उनका आसपास के लोगों को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं होता है.
स्वास्थ्य का रखते हैं विशेष ध्यान
वैसे तो आज के जीवन में हर कोई फिट और हेल्दी रहना चाहता है, लेकिन सितंबर माह में जन्मे लोग अन्य लोगों की अपेक्षा स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरुक होते हैं. वे अपने आहार का विशेष रूप से ध्यान रखना पसंद करते हैं. अच्छी तरह से व्यायाम करते हैं.
होते हैं अच्छे वक्ता
ये लोग एक अच्छे वक्ता होते हैं, इनके पास अपनी बात को सही ढंग से लोगों तक रखने और अपनी बातों के प्रति उन्हें आश्वस्त करने का विशेष गुण होता है. इनके पास एक मजबूत आवाज है और वे जानते हैं कि लोगों को कैसे बताना है जो वे सुनना चाहते हैं.
बेहतरीन लीडर
इस महीने में जन्म लेने वाले लोगों में नेतृत्व के बेहतरीन गुण होते हैं. ये लोग उत्कृष्ट वक्ता के साथ ही हमेशा दूरगामी परिणाम के बारे में सोचते हैं. साथ ही इनमें लोगों को एकजुट कर किसी भी मुश्किल कार्य को आसानी से करने की क्षमता होती है, इसी वजह से इन्हें बेहतरीन लीडर माना जाता है.