Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन तारीखों में जन्मे लोग रहें सावधान, सोच- समझकर करें धन- खर्च

birthday

birthday

ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा।

मूलांक 1-

मेहनत पूरी होगी लेकिन फल उसके अनुसार नहीं मिलेगा।

इस सप्ताह शांति और धैर्य रखने की जरूरत है।

किसी भी काम के अच्छे बुरे पहलु को परखे बिना कोई भी कार्य आप जल्दबाजी में न करें।

दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धन का खर्च सोच- समझकर ही करें।

मूलांक 3-

इस सप्ताह सावधानी की खास जरुरत है।

नकरात्मक विचार परेशान कर सकते हैं।

संचित धन में कमी आए सकती है।

धन की समस्या भी हो सकती है।

ध्यान दें कहीं, बेकार की बातों में कतई न पड़ें।

मूलांक 5-

इस सप्ताह पैसा न फंसाएं तो ही आप फायदे में रहेंगे, सावधान रहने की सख्त जरूरत है।

कोई नया काम शुरू करने से पहले सावधान रहें।

परेशानियां सामने आ सकती हैं।

कार्यक्षेत्र में बदलाव संभव है।

जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें, नहीं तो मतभेद हो सकता है।

वाद- विवाद से दूर रहें।

Exit mobile version