Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनता ने विपक्ष के परिवारवाद और अपराधवाद पर वोट का बुल्डोजर चला दिया : दिनेश शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जीत का इतिहास दोहराने जा रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की याोगी सरकार के उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा है कि जनता ने विपक्ष के परिवारवाद, जातिवाद, अपराधवाद और क्षेत्रवाद पर वोट का बुल्डोजर चला दिया है।

डा शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना में निर्णायक बढ़त हासिल कर रही भाजपा की जीत को पार्टी नेतृत्व की व्यापक सोच वाली जनकल्याण की राजनीति की जीत बताया। उन्होंने कहा कि उप्र के लोगों ने सर्कीण सोच की राजनीति को नकारते हुए विकासवाद की अवधारणा पर काम करने वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगा दी है।

गाैरतलब है कि चुनाव में रात आठ बजे तक जारी 267 सीटों के परिणाम के तहत भाजपा को 180 सीट पर विजय हासिल हो चुकी है, जबकि पार्टी के उम्मीदवारों ने 73 सीटों पर निर्णायक बढ़त बनायी हुयी है। वहीं सपा सिर्फ ने 65 सीट ही जीत सकी है।

डबल इंजन की सरकार सनातन संस्कृति के स्वर्णकाल की तरह : दिनेश शर्मा

डा शर्मा ने कहा कि सपा रालोद गठजोड़ के अवसरवादी चरित्र को जनता समझ गई थी इसलिए जनता ने उन्हें समर्थन नहीं दिया। पार्टी की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोदी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आरंभ हुई उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा अब और अधिक गति पकडेगी।

Exit mobile version