Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोबाइल लेकर भाग रहे टप्पेबाज को लोगों ने दबोचा, साथी फरार

arrested

arrested

लखनऊ। चौक इलाके में कार चालक का मोबाइल फोन और नगदी लेकर भाग रहे एक टप्पेबाज को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। जबकि उसका साथी मोबाइल फोन लेकर भागने में सफल रहा। आक्रोशित लोगों ने आरोपित की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना प्रभारी चौक ने बताया कि सरफराजगंज ठाकुरगंज निवासी आफताब आलम मंगलवार को अपनी कार से ऐरा मेडिकल कालेज जा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उनकी कार का शीशा थपथपाने लगे। पीडि़त ने कार का शीशा खोल दिया, इसी दौरान बांयी सीट की तरफ व्यक्ति ने गाड़ी में हांथ डालकर पीडि़त का मोबाइल फोन और नगदी उठा ली।

देश के स्वाधीनता आन्दोलन में चौरीचौरा की घटना महत्वपूर्ण कड़ी : योगी

पीडि़त के देखते ही दोनों आरोपित भागने लगे। पीडि़त भी उनका पीछा करते हुए भाग और चिल्लाने लगा। कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर चौराहे पर मौजूद लोगों ने एक आरोपित को दबोच लिया, जबकि उसका साथी मोबाइल फोन लेकर भाग निकला।

पकड़ में आये टप्पेबाज की आक्रोशित लोगों ने पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित के कब्जे से 5 सौ रुपये नगद बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम गवरिया लहरपुर सीतापुर निवासी इमरान बताया है। पुलिस आरोपित के साथी की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version