Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विद्युत कटौती से परेशान सड़क पर उतरे लोग, उपकेंद्र पर किया हमला-तोड़फोड़

Power Cut

Power Cut

लखनऊ। लखनऊ शहर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होती है और ऐसे में मंगलवार की भोर के वक्त विद्युत कटौती (Power Cut)  से शहर के कुछ हिस्सों में लोग परेशान हो उठे। राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र के 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण मीना बेकरी, सपना कॉलोनी, सेक्टर 12 व 13 सहित आवास विकास कॉलोनी के करीब 5000 उपभोक्ताओं की बिजली रविवार देर रात गुल हो गई। इसके विरोध में रात करीब दो बजे 70-80 उपभोक्ताओं के साथ में आए अराजक तत्वों ने उपकेंद्र पर एसकेडी स्कूल की तरफ से हमला कर दिया। उपकेंद्र पर कब्जा करने के बाद पौने चार घंटे तक तोड़फोड़ व पथराव किया। घूम-घूम कर बिजली विभाग व सरकार विरोधी नारे लगाए। इस हमले से ड्यूटी पर मौजूद इंजीनियर एवं कर्मचारी जान बचाकर भाग गए।

ट्रांसफार्मर की खराबी दूर कर सोमवार सुबह 10:30 बजे बिजली चालू की गई। करीब पौने नौ घंटे तक बिजली ठप (Power Cut) रहने से 5000 उपभोक्ताओं को पानी का संकट भी झेलना पड़ा। इससे पहले सी ब्लॉक में डबल रोड पर रविवार देर रात ट्रांसफार्मर की केबल जलने से सपना काॅलोनी, सेक्टर 12 व 13 की बिजली चली गई थी। केबल की मरम्मत के बाद बिजली चालू हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर चली गई। इसके विरोध में भी लोगों ने रात में ही उपकेंद्र के सामने की सड़क जाम कर आधे घंटे प्रदर्शन किया था।

उपकेंद्र और जेई कक्ष को बनाया निशाना

प्रदर्शनकारियों ने उपकेंद्र एवं जेई कक्ष को निशाना बनाया। पहले ऑपरेटर की मेज-कुर्सी पलट कर तोड़ दी, फिर शिकायत दर्ज करने वाली लॉगशीट फाड़ दी। इसके बाद जेई कक्ष के एसी, कंप्यूटर सहित खिड़कियों को ईंटों से तोड़ डाला। इस कदर पथराव किया कि उपकेंद्र के भीतर समूचे ईंट और पत्थर पैनल तक पहुंच गए। ऑफिस में पथराव भी किया गया। अराजक तत्वों के खिलाफ जेई ने हमला, तोड़फोड़ व सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कराई है।

लेसा के राजाजीपुरम (ओल्ड) सोमवार रात 1.30 बजे 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर का तेल बह गया। इससे मीना बेकरी, एमआईएस चौराहा, सी-ब्लॉक समेत कई इलाकों में अंधेरा छा गया। आधी रात बिजली गुल होने से लोग बिलबिला गए। सूचना मिलते ही विभागीय इंजीनियर उपकेंद्र पहुंचे। इसी बीच उपकेंद्र पर लोगों के फोन घनघनाने लगे, लेकिन बिजली चालू होने की कोई सही जानकारी नहीं मिल सकी। इससे लोग भड़क गए और रात दो बजे 150-200 लोगों की भीड़ ने उपकेंद्र पर धावा बोल दिया।

तीन इकाइयों में उत्पादन हुआ ठप, बिजली आपूर्ति होगी प्रभावित

गुस्साई भीड़ की कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान कुछ उपद्रवी लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर के कार्यालय का एसी और खिड़की से ईंटा फेंककर कम्प्यूटर और शीशा तोड़ दिया। उग्र भीड़ में कुछ अज्ञात लोगों ने लॉगशीट, रजिस्टर व अन्य रखे उपकरणों को तोड़ फोड़ करने लगे। इस दौरान लोगों ने अभद्र भाषा और मारपीट भी की। एसडीओ आशीष कुमार श्रीवास्तव, जेई शैलेष सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

राजाजीपुरम में बनेंगे नए उपकेंद्र

मध्यांचल निगम के एमडी भवानी सिंह खंगारौत सोमवार को घटना का जायजा लेने के लिए राजाजीपुरम उपकेंद्र पहुंचे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी एवं एक्सईएन डीके गुप्ता को निर्देश दिए कि जमीन की खोजबीन कीजिए, यहां के संकट को दूर करने के लिए नए उपकेंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने उपकेंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के भी कहा। इसी प्रकार लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने अधीक्षण अभियंता आरसी पांडेय के साथ बालागंज उपकेंद्र का निरीक्षण किया।

Exit mobile version