Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोगों ने सोनू सूद को बनाया भगवान, दूध से नहलाकर की पूजा

People made Sonu Sood a god, worshiped by bathing with milk

People made Sonu Sood a god, worshiped by bathing with milk

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर कोरोना काल में लोगों बीच मसीहा के नाम से मशूहर मदद के लिए आगे आए हैं। वे पिछले एक साल से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। इन दिनों भी एक्टर की मदद जारी हैं। ऐसे में लोग उन्हें अपना भगवान मान रहे हैं और दिन रात उन्हें पूज भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनू सूद (Sonu Sood Video) के पोस्टर पर दूध की बारिश की जा रही हैं।

यह वीडियो आंध्र प्रदेश के श्रीकालहस्ती का है। जहां के स्थाई लोग सोनू सूद के पोस्टर को भगवान की तरह पूज रहे हैं और दूध चढ़ा रहे हैं। सोनू सूद का ये वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए एक्टर ने लिखा ‘यह उनके लिए सम्मान जनक है। इस कार्यक्रम को पुली श्रीकांत ने आयोजित किया। वे इसके माध्यम से लोगों को ये बताना चाहते हैं कि सोनू सूद किसी भगवान से कम नहीं हैं जिन्होंने इस मुश्किल समय में लोगों की मदद की। वे एक प्रेरणा स्त्रोत हैं।‘

ईशान खट्टर ने साझा की अपनी तस्वीर, बोले नई सुबह का इंतज़ार

सोनू का मदद का सिलसिला पिछले साल प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से शुरू हुआ था। जो अब लोगों को ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों में बेड दिलाने तक आ पहुंचा है। सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद से मदद मांगते हैं और अभिनेता उन्हें फौरन मदद पहुंचाते हैं।

 

Exit mobile version