Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनता को जेसीबी नहीं, जस्टिस चाहिए : अखिलेश यादव

akhilesh yadav

akhilesh yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपर जिला जज मनोज शुक्ला की पैतृक जमीन पर बिना बैनामा के प्रशासन द्वारा मिट्टी खुदाई का मुद्दा उठाया है।

अखिलेश यादव ने वक्तव्य दिया है कि जनता को जस्टिस चाहिए, जेसीबी नहीं। ये बदहाल कानून व्यवस्था का निकृष्टतम उदाहरण है।

शुक्रवार को दोपहर अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा, ‘उप्र में हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ अपर ज़िला जज मनोज कुमार शुक्ला के मामले का तुरंत न्यायिक संज्ञान लिया जाए। जब न्यायालय से जुड़े व्यक्तियों के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होगा। ये बदहाल क़ानून-व्यवस्था का निकृष्टतम उदाहरण है। जनता को जस्टिस चाहिए जेसीबी नहीं!’

उल्लेखनीय है कि बस्ती जिले के छपिया शुक्ल गांव में अपनी जमीन पर जबरन नहर खोदे जाने से नाराज सुल्तानपुर के अपर जिला जज मनोज शुक्ला दो दिन से विरोध कर रहे हैं।

चुनाव के बाद बीजेपी ने जनता को महंगाई का रिटर्न गिफ्ट देना किया शुरू: अखिलेश

उनका आरोप है कि सिंचाई विभाग ने नियम विरुद्ध खेत से मिट्टी निकाली है। जब तक मिट्टी खेत में वापस नहीं डाली जाएगी, तब तक वे खेत में ही लेटे रहेंगे। उनका कहना है कि पैतृक जमीन का बैनामा नहर विभाग नहीं कराया है। इससे नाराज मनोज ने खुदाई बंद कराने का प्रयास किया तो ठेकेदार नहीं माना ऐसे में वे जेसीबी मशीन के सामने लेट गए।

Exit mobile version