Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर की जनता करे क्षमा, 15 जनवरी के बाद लूंगा आर्शीवाद : असीम अरुण

aseem arun

aseem arun

कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट के पहले पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण जल्द भाजपा में अपनी नई पारी शुरु करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी असीम अरुण ने खुद सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिये दी।

उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को भाजपा की सदस्यता लेने का निर्णय लिया और 15 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाऊंगा। इसलिए कानपुर की जनता से नहीं मिल सका और मैं कानपुरवासियों से क्षमा मांगता हूं। जल्द ही 15 जनवरी के बाद कानपुर की जनता से आर्शीवाद लेने आऊंगा। इसके बाद अपने पैतृक गांव में बड़े व बुजुर्गों का आर्शीवाद लेकर नया सफर शुरु करुंगा।

कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बीते दिनों अचानक सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली। पोस्ट में लिखा था कि मैं स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के लिए आवेदन कर दिया है और मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने भाजपा का सदस्य बनाने के लिए मुझे योग्य समझा। तभी से राजनीतिक गलियारों में असीम अरुण चर्चा में आ गये और तरह-तरह के कयास लगाने शुरु हो गये। लेकिन चार दिन बाद तक असीम अरुण की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो भी चर्चाएं होने लगी। इस पर बुधवार को एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपनी आगामी रणनीति का खुलासा कर दिया।

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मेरे कई साथी चिंतित हैं और जानना चाह रहे हैं कि मेरी आगे की योजना क्या है? आपके प्रेम और चिंता के लिए आभार व्यक्त करते हुए आपको अवगत कराना चाहता हूं कि राज्य सरकार ने मेरे वीआरएस आवेदन को स्वीकार कर लिया है और मैं 15 जनवरी को रिटायर होऊंगा। 08 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने का निर्णय लेने और 15 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बीच का समय योजना बनाने और तैयारी करने का है।

योगी मंत्रिमंडल को एक और झटका, दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

भाजपा में सम्मिलित होने के निर्णय के बाद मैंने पहला काम किया कि मैं अवकाश पर चला गया क्योंकि पुलिस आयुक्त की कुर्सी पर बैठना गलत होता। मैं कानपुर के सम्मानित नागरिकों से क्षमा चाहता हूं कि 08 जनवरी के बाद मैंने आपसे से भेंट नहीं की।सेवानिवृत्ति के बाद मैं पुनः कानपुर आऊंगा और आपसे आशीर्वाद लूंगा। 15 जनवरी से मैं नई यात्रा आरंभ करूंगा। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करूंगा और अपनी मातृ भूमि खैरनगर, कन्नौज जाकर अपने परिवार के बड़ों से आशीर्वाद ले कर नया सफर शुरू करूंगा।

Exit mobile version