Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गरीबी से जान दे रही पाकिस्तान की जनता, इमरान खान बोले, ‘हम क्या करें’

इमरान खान imran khan

इमरान खान

इस्लामाबाद। इमरान से इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने सवाल किया कि इमरान कहते हैं कि दो लाख वेतन में उनका गुजारा नहीं होता तो लोग 17-18 हजार में कैसे गुजारा करेंगे? इस पर इमरान ने जवाब दिया कि इसका हल यह है कि देश की दौलत बढ़ाएं। इस पर पत्रकार ने वापस सवाल किया कि जब तक ऐसा नहीं होता तो लोग खुदकुशी कर लें? इस पर इमरान ने कहा- ‘क्या करें अब?…अब क्या करेंगे मुझे बताएं।’

तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में 200 से अधिक सीटें जीतना हमारा लक्ष्य : स्टालिन

भारत के खिलाफ मोर्चा खोले रखने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पास अपने देश की समस्याओं के समाधान नहीं हैं। यहां तक कि एक इंटरव्यू के दौरान जब इमरान से सवाल किया गया कि गरीबी से परेशान लोग आखिरकार क्या खुदकुशी कर लें, तो इसके जवाब में इमरान ने कह दिया- ‘क्या करें अब?’ इमरान की इस जवाब पर काफी आलोचना हो रही है कि जब देश का पीएम ऐसे जवाब देगा तो जनता का क्या हाल होगा।

ब्रिटेन में कोरोना की नई स्‍ट्रेन से दहशत, नीदरलैंड ने आने वाली फ्लाइटें रोकीं

पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक आबादी के मामले में दुनिया में छठे स्थान पर खड़े देश में एक बड़ा हिस्सा बेरोजगार है। देश की 64% आबादी 30 साल की उम्र के नीचे है और युवा बेरोजगारी दर 8.5% है। अखबार के मुताबिक 80% युवा मजदूर या तो अशिक्षित है या कुशलता में कमी है। देश के प्राइवेट सेक्टर में ट्रेनिंग की कीमत काफी ज्यादा है जिसकी वजह से लोग इसका खर्च उठा नहीं पाते हैं।

शंखो को माना गया मह्त्वपूर्ण, जाने कौन-सा शंख आपके लिए है अच्छा

गौरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था पहले से चरमराई हुई थी, कोरोना वायरस ने उसकी कमर और ज्यादा तोड़ दी। यहां तक कि अर्थव्यवस्था के और गर्त में जाने के डर से इमरान ने देश को पूरी तरह से लॉकडाउन भी नहीं किया। पाकिस्तान दूसरे देशों के कर्ज में भी बुरी तरह से डूबा है। हाल ही में सऊदी अरब का 2 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए पाक ने चीन से 1.5 डॉलर की मदद मांगी है।

Exit mobile version