Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के लोग कह रहे हैं- ‘जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ : पीएम मोदी

pm modi

pm modi

लखनऊ/सीतापुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को यूपी की सीतापुर विधानसभा में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में मिलिट्री ग्राउंड में जनसैलाब उमड़ा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही मोदी-योगी (Modi-Yogi) के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पूरा यूपी (UP) कह रहा है – ‘जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे’।

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने जनता से पूछा- अगर आपके पास घर है, बंगला है, गाड़ी है, उद्योग है, खेत-खलिहान है, सुख ही सुख है, लेकिन आपकी जवान बेटी या बेटा घर से बाहर गया हो और शाम को उसका शव आए तो ये घर, ये पैसे किस काम के? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में घोर परिवारवादियों की सरकार थी, उन्होंने यही माहौल बना रखा था। आपको चाहिए, सुरक्षा। जो योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार में ही मिल सकती है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम, केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम और दंगाराज, माफियाराज व गुंडाराज पर कंट्रोल। उन्होंने कहा कि माफियाओं के राज में गरीब की सुनवाई नहीं होती थी। उन्होंने जनता से कहा कि यूपी के लोग कह रहे हैं कि आएंगे तो योगी जी ही। पीएम मोदी ने कहा कि ये दंगावादी, आप लोगों को बांटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको एकजुट रहना है। एकजुट होकर मतदान करना है। पहले मतदान, कमल निशान, फिर दूसरा कोई काम।

‘एक परिवार’ के रिमोट से चलने वाली चन्नी सरकार की विदाई तय : पीएम मोदी

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मैं आपकी तरह ही एक गरीब परिवार से आया हूं। गरीब की जिंदगी क्या होती है, इससे गुजरकर मैं आपके बीच पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल शक्ति से यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए, गरीब को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। भाजपा सरकार ने 5 साल में यूपी में 34 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। दो करोड़ से ज्यादा इज्जतघर शौचालय बनाने का काम हमारी सरकार ने किया है। हमने उज्जवला योजना से गैस का कनेक्शन दिया। जिन बहनों को पीने के पानी के इंतजाम में पूरा दिन बीत जाता था। आज हमने नल से जल का बड़ा अभियान चलाया है। इस पर तेजी से काम किया जा रहा है।

भाजपा और मोदी ही हैं जो पंजाब को नशा और माफिया से बचा सकते हैं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जनता से कहा कि कोरोना काल में गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का भी बहुत लाभ मिला है। विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है, लेकिन भारत में भाजपा सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है। उन्होंने कहा हम तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार इस पर 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है।

उप्र की हर बहन-बेटी कह रही है यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी : पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है। इस पूरे कालखंड में मेरा ये फोकस रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए, जिसमें उसके घर का चूल्हा न जले। गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं।

संत रविदास के मार्गदर्शन पर चल रही भाजपा की सरकार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है। हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है। हम लोग पूज्य संत रविदास जी के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दशकों से संत रविदास जी के भक्त हर सरकार से इसकी मांग करते थे, लेकिन चुनाव आता था, लोग फोटो खिंचाकर निकल जाते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संत रविदास जन्मस्थली विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है।

Exit mobile version