Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘भारत विरोधी प्रोपेगेंडा’ चला रहे लोग अपने उद्देश्यों में होंगे असफल : सीएम योगी

सीएम योगी CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि हम अपने किसान भाइयों के साथ बातचीत कर सुलझायेंगे, लेकिन निहित स्वार्थों को लेकर विदेशी शक्तियों द्वारा प्रोपेगेंडा फैलाकर राष्ट्र को अस्थिर करने हेतु किया गया कोई भी कृत्य भारत स्वीकार नहीं करेगा।

यूपी की जनता को अब बाढ़ को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं : सीएम योगी

योगी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, किसान बिल को लेकर कतिपय संगठनों द्वारा दर्ज किए गए विरोध के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार 11 बार किसानों से वार्ता कर चुकी है।

सीएम योगी ने कहा कि भारत, मानवता की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने वाला देश है। स्वप्रेरणा से अनेक राष्ट्रों को ‘कोरोना वैक्सीन’ उपलब्ध कराना उस भावना का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ‘भारत विरोधी प्रोपेगेंडा’ चला रहे लोग अपने उद्देश्यों में असफल होंगे। विश्व जनमत भारत के साथ खड़ा है।

योगी ने कहा कि निहित स्वार्थों के चलते देश के भीतर अथवा विदेशी शक्तियों द्वारा दुष्प्रचार एवं प्रोपेगेंडा फैलाकर राष्ट्र को अस्थिर करने हेतु किया गया कोई भी कृत्य भारत स्वीकार नहीं करेगा। हम सभी भारतवासी एक साथ हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं। योगी ने कहा कि हम भारतवासी एकता के सूत्र में बंधे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी एकता, अखंडता व बंधुत्व की भावना के सम्मुख प्रत्येक ‘राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र’ को असफल होना ही पड़ेगा। ‘जय हिंद-जय भारत’

Exit mobile version