Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आमजन को सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए : सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय और घोषणा अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि जनता के लिए की गई घोषणाएं धरातल पर और शिकायतों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा अनुभाग के स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई की आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान कहा कि अनुभाग में आई सूचनाओं पर समयबद्धता के साथ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि घोषणाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित शासनादेश, जन समस्याओं, शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए। आवेदकों को भी उनके निवेदनों पर की गई कार्रवाई की सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का आमजन को शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। घोषणाओं का क्रियान्वयन समय हो यह यह हमारा प्रयास होना चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय से आम जनता की बड़ी अपेक्षाएं रहती हैं। जन अपेक्षाओं के समाधान के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए।

शहर में स्थापित हुई मां बगलामुखी की पहली मूर्ति, भक्तजनों ने लिया आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि कार्य प्रणाली के सरलीकरण एवं समस्याओं के समाधान की भावना के साथ यदि हम अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो जनता में सरकार के प्रति विश्वास का भाव जागृत होगा।

इस मौके पर अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, संयुक्त सचिव संजय टोलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version