Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए :  राहुल

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए।

राहुल गांधी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हैसटैग जीएसटी के साथ लिखा, “जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए!”

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कोरोना वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया, “लूट, लूट और लूट – यही कर रही मोदी सरकार। क्या “आपदा में लूट” यूं ही जारी रहेगी ? अब कोरोना के टीके पर भी 5 प्रतिशी जी.एस.टी ! कुछ तो रहम करो मोदी जी, भगवान आपको माफ़ नही करेगा!”

24 सेक्टर में बंटा लखनऊ, मरीजों को भर्ती कराएंगे अधिकारी, नोट करें नाम और नंबर

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ पहले ही कोरोना वैक्सीन पर केंद्र द्वारा पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं।

Exit mobile version