Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

VIP वैक्सीनेशन पर लोगों ने फरहान अख्तर को जमकर किया ट्रोल, एक्टर ने दिया जवाब

People troll Farhan Akhtar on VIP vaccination, actor replied

People troll Farhan Akhtar on VIP vaccination, actor replied

देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। जिससे बचने के लिए सरकार को एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ अपना रुख करना पड़ा है। साथ ही सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को दुगनी रफ्तार से बढ़ा दिया है। हाल ही में देश भर में 1 मई से 18 साल से ऊपर के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। जिसके बाद से ही सभी वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

अब हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने शनिवार को (8 मई 2021) को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। जिसके बाद ही वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वैक्सीनेशन अभियान केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू किया गया है।

राखी ने बिगड़ते हालातो के लिए देश के मंत्रियो पर जाहिर किया गुस्सा

वहीं अगर फरहान अख्तर की उम्र की बात करें तो वो अभी मात्र 47 साल के हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने वैक्सीन कैसे लगवाई इसपर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। उनके फैंस का कहाना है कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी पहुँच का फायदा उठाते हुए खुद के लिए कोविड-19 वैक्सीन का इंतजाम करवाया है। लेकिन जब पानी सर से ऊपर हो गया तो फरहान अख्तर (Farhan Akhtar Tweet) ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘यहां अब ड्राइव 45+ के लिए है। अब अपने समय को समाज के लिए कुछ रचनात्मक काम में लगाओ।’

 

Exit mobile version