Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10 हजार घरों की बिजली गुल, गर्मी से परेशान लोगों का बिजली घर पर प्रदर्शन

Power Cuts

Power Cuts

मुरादाबाद। गलशहीद व जीआईसी बिजलीघर की 33 केवी लाइन में शुक्रवार को फाल्ट के कारण 10 हजार घरों की बिजली गुल (Power Cuts) हो गई। शाम 5:30 बजे बिजली गई तो थोड़ी देर बाद लोगों ने बिजलीघर को फोन लगाया। कुछ देर में बिजली आने का आश्वासन मिला। घंटों बाद भी बिजली नहीं आई तो घरों के इन्वर्टर ठप हो गए।

गर्मी से परेशान लोग बिजलीघर पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा देखकर बिजलीकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। किसी तरह लोगों को समझाया गया कि 33 केवी की लाइन में बड़ा फाल्ट होने के कारण मरम्मत में समय लग रहा है।

इसके बावजूद लोग बिजलीघर पर जुटे रहे। लोगों ने बताया कि स्कूलों में बच्चों की मासिक परीक्षाएं चल रही हैं। बिजली न होने के कारण वे पढ़ नहीं पा रहे हैं। रात दो बजे तक भी सप्लाई सुचारु नहीं हो पाई थी। इससे 50 हजार लोग परेशान हो गए।  हंगामा बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाया।

बिजली की सर्वाधिक आपूर्ति करने में यूपी बना नंबर वन

विद्युत निगम के उपखंड अधिकारी ने बताया कि 33 केवी की लाइन में फाल्ट होने के कारण जीआईसी व गलशहीद दोनों क्षेत्रों के 10 हजार घरों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई। स्टाफ मरम्मत में जुटा हुआ है, जल्द से जल्द लाइन चालू करने का प्रयास है।

नया मुरादाबाद में भी बिजली कटौती (Power Cuts)  से लोग परेशान

नया मुरादाबाद में आवासीय सोसायटी समेत कॉलोनियों में लोग बिजली कटौती (Power Cuts) से परेशान हैं। बारिश के बाद से दिन में घंटों बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। शुक्रवार को भी दिन में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ट्रिपिंग होती रही। आए दिन एबीसी केबल टूटने, ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने के कारण लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।

Exit mobile version