Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में एक ही कहानी देख लोग हुए बोर

People were bored watching the same story in the TV serial 'Anupama'

People were bored watching the same story in the TV serial 'Anupama'

महीनों से अपनी पॉपुलैरिटी के लिए जाने जाना वाला टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। ये महीनों से टॉप पर अपनी जगह बनाय हुए हैं। लगातार टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 तो कभी नंबर 2 के पायदान पर बना हुआ है। लेकिन अब एक ही कहानी देख दर्शक परेशान हो गए हैं।

दरअसल शो में रुपाली गांगुली (अनुपमा) और सुधांशु पांडे (वनराज) पति-पत्नी के किरदार में हैं। लेकिन वनराज की जिंदगी में मदासला शर्मा (काव्या) की एंट्री हो चुकी है। जिसके बाद से अनुपमा और वनराज तलाक लेने जा रहे हैं।  लेकिन अब इस कहानी के रबड़ की तरह खिंचने से दर्शकों को गुस्सा आ रहा है और वह ट्विटर पर मजेदार MEME शेयर कर रहे हैं।

अभिनव शुक्ला की सास ने दी शो के लिए बेस्ट विशेज

दर्शकों का कहना आखिर कब होगा तलाक?
इस तरह अनुपमा और वनराज के परिवार में उथल पुथल मची है औ पिछले कुछ महीनों से शो में इन दोनों के तलाक का ट्रैक चल रहा है। हर बार ऐसा महसूस होता है कि आखिरकार वो पल आ ही गया है जब ये दोनों अलग होने जा रहे हैं। लेकिन इस बार भी तलाक होगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। इस पर अब लोग ट्विटर पर काफी FUNNY MEME शेयर कर रहे हैं।

 

Exit mobile version