न्यूयॉर्क: आप जरा कल्पना कीजिए कि आप अपने घर से बाहर निकले और आपको एक चीता बैठा नजर आए। और अगर वह चीता यूं ही कई घंटो तक घात लगाए बैठा रहे तो हालत और भी ज्यादा खराब हो जाएगी। डेप्युटी ने सबसे पहले ऑरेगन जू को कॉन्टैक्ट किया, क्योंकि जहां चीता देखा गया था वहां से चिड़ियाघर ज्यादा दूर नहीं था। डेप्युटी को लगा कि हो सकता है चीता वहीं से भागकर आया हो। लेकिन जब जू की तरफ से कहा गया कि उनका कोई भी जानवर गायब नहीं है, तो डेप्युटी धीरे-धीरे चीते की तरफ बढ़े। हालांकि थोड़ी देर बाद डेप्युटी को अंदाजा लग गया कि चीता सिर्फ बैठा दिखाई दे रहा है, उसमें जान नहीं है।
पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास वालों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इन पदों पर करें अप्लाई
डेप्युटी ने कहा कि चीते की बात सुनकर वह पहले भी थोड़ा चौंके थे क्योंकि इस इलाके में सालों से किसी चीते के बारे में नहीं सुना गया था। अमेरिका के ऑरेगन में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां साउथवेस्ट पोर्टलैंड में स्थित ग्रीन हिल्स के पास एक चीता नजर आया। इस चीते को देखकर ग्रीन हिल्स में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन किया। मल्टनोमा काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखकर डेप्युटी भी पूरी तैयारी के साथ उस जगह पहुंचे जहां चीता नजर आया था।
चिली के राष्ट्रपति ने बिना मास्क के ली सेल्फी, भरना पड़ा ढाई लाख रुपये का जुर्माना
जब डेप्युटी ‘चीते’ के पास पहुंचे तो उन्होंने पाया कि यह सिर्फ एक खिलौना था। हालांकि देखने में यह बिल्कुल असली चीते की तरह लग रहा था। डेप्युटी ने यह भी कहा कि जब तक वह पूरी तरह कन्फर्म नहीं हो गए कि यह एक पुतला ही है, तब तक उन्होंने सावधानी से काम लिया। उन्होंने कहा कि मैं तो पहले इस चीते को देखकर इतना दंग रह गया था कि मैंने उसकी 2 तस्वीरें भी निकाल लीं। डेप्युटी ने कहा कि हालांकि जल्द ही चीते की हकीकत भी पता चल गई।