मुंबई। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान जारी है। इसी बीच शिवसेना नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि नीतीश कुमार के बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी बिहार के बहुत बड़े नेता हैं। अब वह अपनी पारी खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है, तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। संजय राउत ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार की इस विदाई के मौके का इंतजार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।
#WATCH | नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी: शिवसेना नेता संजय राउत pic.twitter.com/Ju2puHzSY7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यदि फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान जाना चाहते हैं, तो वह जा सकते हैं और वहां धारा 370 लागू कर सकते हैं। भारत में, अनुच्छेद 370 और 35 A के लिए कोई जगह नहीं है।
If Farooq Abdullah wants, he can go to Pakistan and implement Article 370 there. In India, there is no place for Article 370 and 35 A: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/gEoCmAvBhI
— ANI (@ANI) November 7, 2020