लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में भाजपा (BJP) की नाव जनता पलट देगी।
उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में भाजपा के 25 सांसदों के क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार की हार महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ जनता का फैसला है।
धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर पोती कालिख, लिखे आपत्तिजनक शब्द
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को एक अखबार की कटिंग को लगाते हुए ट्वीट किया, ‘उप्र निकाय चुनाव में भाजपा के लगभग 25 सांसदों के क्षेत्र में जनता ने भाजपा के प्रत्याशियों को हराया है। ये महंगाई, बेरोज़गारी, ठप्प कारोबार, ध्वस्त क़ानून-व्यवस्था, नारी-युवा विरोधी भाजपाई सोच व भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जनता का फ़ैसला है। लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा की नाव पलट देगी।’