Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में बेहतर हुई लोगों की पाक कला

coronavirus india

coronavirus india

लाइफ़स्टाइल डेस्क। एक सर्वेक्षण के मुताबिक वर्तमान कोरोना संकट काल में तकरीबन 40 फीसदी से अधिक अमेरिकी लोगों को लगता है कि कोरोना महामारी के इस संकट काल के दौरान उनके खाना पकाने के कौशल इतना सुधार हुआ है कि वे अब मास्टरशेफ पर प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले सकते हैं।

पीडमोंटिज की ओर से कराए गए इस सर्वेक्षण में सामने आया कि कोरोना महामारी ने कई अमेरिकियों के लिए रसोई को एक आत्मविश्वास बूस्टर साबित किया है। इस सर्वेक्षण में जांचा गया कि कैसे पाक कला में निपुण हुए लोग अपने इस कौशल को नए साल और उससे आगे जारी रखने की योजना बना रहे हैं।

करीब 2,000 अमेरिकियों के एक नए सर्वेक्षण से यह पता चला है कि कैसे महामारी शुरू होने के बाद से खाना बनाना लोगों के जीवन का एक बड़ा हिस्सा बन गया है। इसमें हर दस में से छह अमेरिकियों ने स्वीकार किया कि महामारी की शुरुआत के बाद से खाना पकाने के उनके कौशल में सुधार हुआ है।

सर्वेक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि साल 2020 उनके लिए कुछ नया सीखने वाला साबित हुआ। सर्वेक्षण में शामिल लोगों ने इस साल औसतन आठ नए व्यंजन बनाना सीखा है। 77 फीसदी उत्तरदाताओं ने इस बार नए साल में कम से कम एक खास और नया पकवान बनाने की इच्छा जाहिर की।

Exit mobile version