Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनप्रतिनिधि का मतलब होता है, जनता से जुड़ना : रघुराज प्रताप सिंह

गौरीगंज, अमेठी। मंगलवार विधानसभा गौरीगंज के रणंजय मैदान में जनसत्ता लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) ने अपने प्रत्याशी नफीस चौधरी के लिए जनसभा को संबोधित किया।

राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) ने गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए  कहा कि जनप्रतिनिधि का मतलब होता है जनता से जुड़ना चाहे वह किसी भी जाति का व्यक्ति हो। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी किसी का शोषण न करें इसके लिए जनप्रतिनिधि सुना जाता है। अमेठी की जनता अपना जनप्रतिनिधि नफीस चौधरी को जरूर चुनेगी।

राजा भैया ने कहा कि बहुत पहले इस देश में बहुत बड़ी महामारी आई थी तब जनता ने सरकार को बदल दिया था। उन्होंने लोगों से कहा कि हमारी पार्टी हर जाति को लेकर साथ चल रही है और नफीस चौधरी हम लोगों के सुख दुख में हमेशा खड़े रहेंगे। जनसभा को प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल जी ने संबोधित करते हुए कि अपने बहुमूल्य मत को बेचे ने ।

जनसभा में भाजपा सपा कांग्रेश पार्टी छोड़कर तमाम लोगों ने जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर एमएलसी प्रतापगढ़ गोपाल जी मीडिया प्रभारी शीतला मिश्रा, सूर्य त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। राजा भईया की दूसरी जनसभा मुसाफिरखान में भी आयोजित की गयी।

 

Exit mobile version