Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीवन के सभी संकट होंगे दूर, ऐसे करें हनुमान जी की आरती

Hanuman

Hanuman

हनुमान जी (Hanuman) की उपासना करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं, इसलिए हनुमान जी को संकटनाशक भी कहा जाता है. हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन विशेष माना जाता है. हनुमान जी की पूजा करने के बाद आरती जरूर करनी चाहिए. हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते समय जो लोग शुद्ध मन से हनुमान जी से बल, बुद्धि, विवेक मांगते हैं, हनुमान जी अपनी कृपा की बरसात उन भक्तों पर अवश्य करते हैं. यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है, तो अंत में उनकी आरती जरू करें. यहां से आप हनुमान जी की पूरी आरती पढ़ सकते है.

हनुमान जी की आरती (Hanuman Aarti) 

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।

जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।

अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।।

दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।।

लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।।

पैठि पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।।

बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।।

सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।।

कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।।

लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।।

हनुमान जी (Hanuman) की आरती के लाभ

हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद आरती करना जरूरी माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि आरती के बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है. हनुमान की पूजा-आराधना करने से भक्तों को भय से मुक्ति मिल जाता है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का नाम सुनते ही सभी प्रकार के भय और दुःख स्वयं ही दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की नियमित आरती करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मकता दूर होती है. हनुमान जी की आरती करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

Exit mobile version