Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखीमपुर जाने की मिली अनुमति, सीतापुर के लिए रवाना हुए राहुल गाँधी

लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद अबतक शांत नहीं हुआ है। लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने के बाद आखिरकार राहुल गांधी को वहां से बाहर निकलने दिया गया है।

एयरपोर्ट पर राहुल अपनी गाड़ी से जाएंगे या प्रशासन की गाड़ियों से इसपर विवाद हुआ था। बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने अब राजनेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है। लेकिन एक पार्टी से सिर्फ 5-5 नेताओं का डेलिगेशन ही लखीमपुर जा सकेगा।

योगी सरकार ने राजनीतिक दलों के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को दी लखीमपुर जाने की इजाजत

राहुल गांधी को अब इजाजत मिल गई है। राहुल गांधी अब एयरपोर्ट से बाहर निकल चुके हैं। राहुल गांधी के साथ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और भूपेश बघेल भी हैं।

Exit mobile version