Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शमशान घाट में शख्स ने मनाया अपना जन्मदिन, 100 मेहमानों संग वहीं खाया केक

Crematorium

The young man celebrated his birthday in the crematorium

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण कस्बे के एक निवासी ने श्मशान घाट (Crematorium) में अपना जन्मदिन मनाया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गौतम रत्न मोरे 19 नवंबर को 54 साल के हुए और उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने के लिए शनिवार रात को महाणे श्मशान घाट (Crematorium) में एक जश्न का आयोजन किया, जिसमें मेहमानों को बिरयानी और केक परोसा गया।

सोशल मीडिया पर इस पार्टी का एक वीडियो बुधवार को सामने आया, जिसमें लोग जन्मदिन का जश्न मनाते दिख रहे हैं। मोरे ने इस मौके पर मीडियाकर्मियों से कहा कि वह लोगों को यह संदेश भी देना चाहते थे कि भूत-प्रेत कुछ नहीं होते।

मोरे ने बताया कि उनके जन्मदिन समारोह में 40 महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक मेहमान शामिल हुए। उन्हें ऐसा करने के लिए जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत सिंधुताई सपकाल और दिवंगत नरेंद्र दाभोलकर से प्रेरणा मिली, जिन्होंने काले जादू और अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाया था।

Exit mobile version