Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह और दिशा सलियन की वायरल हो रही है पर्सनल चैट

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक्स-मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी। दिशा की मौत के बाद सुशांत काफी डिस्टर्ब थे। एक्टर के दोस्तों का कहना है कि दिशा की मौत के बारे में सुशांत कई चीजें जानते थे, जिसे लेकर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे। कई लोग सोशल मीडिया पर दिशा और सुशांत की मौत का कनेक्शन भी निकाल रहे हैं।

चैट से पता चला है कि दिशा, सुशांत का पीआर मैनेज कर रही थीं। दोनों, एक-दूसरे के टच में थे और नए प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे। इसके अलावा सुशांत को कई टीवी कमर्शियल्स के ऑफर आ रहे थे।

पूल में बेटी निशा और सनी लियोनी आयी नज़र, बोली- गर्ल्स सिर्फ फन करना चाहती

दिशा और सुशांत एक बार मिले थे, वह भी तक जब श्रुति नहीं थीं। लेकिन इन चैट्स ने एक अलग साइड दिखाई है। प्रोफेशनल लाइफ को लेकर दिशा और दिवंगत एक्टर बात कर रहे थे।

सुशांत की मौत को मर्डर बताते हुए अंकित ने कहा कि एक्टर ने खुद अपनी जान नहीं ली है। वह काफी पॉजिटिव इंसान थे। लोगों को जिंदगी पॉजिटिवली लेने के लिए कहा करते थे। मुझे उन्होंने हमेशा एक बड़े भाई की तरह माना। मैनें कभी सुशांत को डिप्रेस नहीं देखा। हां, वह अपनी मां के लिए कविताएं लिखते थे और रोते भी थे।

Exit mobile version