देशभर में कोरोना ने एक बार फिर ग्रहण लगा दिया था। जिसके बाद भी बीसीसीआई ने आईपीएल को बॉयो बबल की हाई सेफ्टी में करने का फैसला लिया। लेकिन अब बाकी बचे मैचों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई। इसमें हाईकोर्ट से मांग की गई है कि वो IPL के बाकी मैचों को रद्द करने के आदेश जारी करे। पिटीशन में ये मांग भी की गई है कि पब्लिक हेल्थ यानी जन स्वास्थ्य से ज्यादा क्रिकेट और IPL को तवज्जो दिए जाने के बारे में केंद्र, दिल्ली सरकार, बोर्ड और डीडीसीए को नोटिस जारी कर उनसे इस संबंध में जवाब मांगा जाए।
खिलाडियों के बाद अब चेन्नई के कोच हुए संक्रमित, कल के मुकाबले पर ग्रहण
यह याचिका दिल्ली के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता करण सिंह ठकराल ने दायर की है। ठकराल फिलहाल खुद संक्रमित हैं और दिल्ली में मेडिकल सुविधाओं की खस्ता हालत को देखकर परेशान हैं। उन्होंने अपनी याचिका एक अन्य वकील के जरिए दायर की है। इसमें हाईकोर्ट से अपील की गई है कि वो इस मामले की जांच के आदेश दे कि कैसे जन स्वास्थ्य से ऊपर IPL को तरजीह दी गई। इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। याचिका में कहा गया है कि बाकी बचे मैचों को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए।
यूपी में आज से जाम पीना हुआ महंगा, शराब पर लगा कोरोना सेस
बता दे याचिका में हाईकोर्ट से अपील की गई है कि वो दिल्ली में कोविड-19 से पैदा हुए हालात के बारे में सबसे पहले केंद्र सरकार से जवाब मांगे कि ये हालात क्यों बने। इसके बाद BCCI और फिर DDCA से जवाब तलब करने की मांग की गई है। दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस भेजने की मांग इस याचिका में की गई है। पिटीशनर ने कहा है कि हाईकोर्ट से गुजारिश है कि वो दिल्ली में IPL का कोई भी मैच होने से रोके, क्योंकि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा वक्त की सबसे बड़ी जरूरत और मांग है।