Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली विधायक विजय मिश्र के बेटे की मुकदमा वापसी की याचिका खारिज

Bahubali MLA Vijay Mishra

Bahubali MLA Vijay Mishra

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र की उंस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उसने भदोही से अन्यत्र आत्मसमर्पण (सरेंडर) करने की मांग की थी।

न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की खंडपीठ ने विष्णु मिश्र के वकील और अपर शासकीय अधिवक्ता को सुनने के बाद याचिका वापस लेने के आधार पर यह आदेश दिया ।

प्रेम में बाधा बने पति की गोली मारकर हत्या, प्रेमी के साथ पत्नी गिरफ्तार

याचिका में कहा गया था कि फर्जी वसीयत तैयार कर संपत्ति पर कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गोपीगंज थाने में दर्ज मामले में याची को अभियुक्त बनाया गया है। याची को इस मामले में भदोही से अन्यत्र सरेंडर करने की अनुमति दी जाए। एजीए ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में याची की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।

एकल पीठ ने याची को उसके खिलाफ दर्ज पहले मुकदमे में सक्षम अदालत में हाजिर होने को कहा है, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। इस पर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 174 ए के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद याची ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की।

अम्बेडकरनगर में हुए डबल मर्डर केस का वांछित इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

उच्चतम न्यायालय ने याची को इस मामले में सक्षम अदालत में सरेंडर करने को कहा है और याची इस याचिका के माध्यम से उच्चतम न्यायालय के आदेश को मॉडिफाई कराना चाहता है। इसके बाद याची की ओर से याचिका वापस लेने की बात कही गई। इस पर न्यायालय ने वापस लेने के आधार पर याचिका खारिज कर दी।

Exit mobile version