तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर कटौती की। इससे पहले रविवार को दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 14 पैसे घटकर 81.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 13-13 पैसे सस्ता हुआ। कोलकाता में इसकी कीमत 83.23 रुपये, मुंबई में 88.38 रुपये और चेन्नई में 84.72 रुपये प्रति लीटर रही।
मानसून सत्र के पहले दिन प्रणव मुखर्जी एवं दिवंगत नेताओं को लोकसभा ने दी श्रद्धांजलि
डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 15-15 पैसे कम होकर क्रमश: 72.78 रुपये और 76.28 रुपये प्रति लीटर रही। मुंबई में डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 79.29 रुपये और चेन्नई में 14 पैसे सस्ता होकर 78.12 रुपये प्रति लीटर बिका।
देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही:
महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल
दिल्ली————81.72(-14 पैसे)——-72.78(-15 पैसे)
कोलकाता———83.23(-13 पैसे)——-76.28(-15 पैसे)
मुंबई————-88.38(-13 पैसे)——-79.29(-16 पैसे)
चेन्नई————84.72(-13 पैसे)——-78.12(-14 पैसे)