Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज फिर नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें अपने शहर का रेट

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार 34वें दिन भी स्थिर रहे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी के बाद अब मजबूती आने लगी है। अमेरिका में तेल भंडारण घटने से भी कच्चे तेल की कीमतों को समर्थन मिला है। उधर रूस फिलहाल तेल उत्पादन बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों को समर्थन मिला।

घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 44 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को सात से आठ पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।

योगी सरकार ने किया IAS अफसरों का ट्रांसफर, लखनऊ के नए CDO बने प्रभास कुमार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बहुत उठापटक देखने को नहीं मिल रही है। अमेरिका में तेल भंडारण बढ़ने और मांग को लेकर चिंता से कच्चे तेल में कमजोरी बनी हुई है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से मांग को लेकर भी चिंता सता रही है। अमरीका और यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है (कीमत रुपये प्रति लीटर में)

शहर……………डीजल……..पेट्रोल

दिल्ली…………..70.46……81.06

मुंबई……………76.86…….87.74

कोलकाता……..73.99…….82.59

चेन्नई………….75.95…….84.14

Exit mobile version