सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव शनिवार को 100 रुपये से ऊपर चला गया। हालांकि, राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के भोपाल में यह पहले ही 100 के पार चला गया था।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारो महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 93.94 रुपये, 100.19 रुपये, 95.51 रुपये और 93.97 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 84.89 रुपये, 92.17 रुपये, 89.65 रुपये और 87.74 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 16 दिनों में पेट्रोल 3.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.11 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक दिन पहले नरमी का रुख रहा। ब्रेंट क्रूड 69.46 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 66.32 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया था।