Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्ली| तेल कंपनियों ने आज भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 82.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.42 रुपए प्रति लीटर रहा।राजस्थान की राजधानी जयपुर में डीजल 81 रुपये प्रति लीटर के पार और पेट्रोल 90 रुपये के करीब है। इंडियन ऑयल के अनुसार 1 दिसंबर को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

शहडोल जिला अस्पताल में 48 घंटे में छ्ह बच्चों की मौत, सीएम ने दिया जांच के आदेश

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

Exit mobile version