पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज एक बार फिर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल आज 30 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 32 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया।
वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 30 पैसा प्रति लीटर तक उछल गया, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 28 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया।
आज की इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 91 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। आज दिल्ली में पेट्रोल 102.64 रुपये और डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 98.80 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 100.22 रुपये और डीजल 95.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 103.36 रुपये और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।
FB, Insta और Whatsapp 6 घंटे रहे ठप, मार्क जकरबर्ग ने गवाएं इतने अरब डॉलर
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा आज की गई बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 111 रुपये और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है। भोपाल में पेट्रोल 111.14 रुपये और डीजल 100.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। वहीं जयपुर में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 100.42 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 99.72 रुपये और डीजल 91.49 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है, जबकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है। इसी तरह झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल 97.33 रुपये और डीजल 96.14 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।