Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लगाई आग, चेक करें अपने शहर के रेट

petrol-diesel

petrol-diesel

मुंबई और चेन्नई के बाद अब दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गई है।

तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी में अनब्रांडेड पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महँगा हुआ है। इसी प्रकार डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गई।

घर पहुंचा दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपये और डीजल की 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।

कोलकाता में भी पेट्रोल 39 पैसे महँगा होकर 100.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। वहाँ डीजल की कीमत 23 पैसे बढ़ी और एक लीटर डीजल 92.50 रुपये प्रति डॉलर का बिका।

मुंबई में पेट्रोल के दाम में 32 पैसे और डीजल के दाम में 18 पैसे की वृद्धि की गई। वहाँ अब पेट्रोल 106.25 रुपये और डीजल 97.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे महँगा होकर 101.06 रुपये और डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 94.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली————— 100.21—————— 89.53

मुंबई-—————106.25—————— 97.09

चेन्नई—————-101.06-—————–94.06

कोलकाता————100.23—————-—92.50

Exit mobile version