Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें अपने शहर के भाव

Petrol

Petrol

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच देश में एक महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत है।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रही है।

इंटरनेशनल एजर्नी पर नजर रखने वाला संगठन एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्टेशन का कहना है कि कोविड—19 का फिर से विस्तार घातक हो रहा है। कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट की वजह से पुरी दुनिया में तेल की मांग नहीं बढ़ रही है। इसके बाद से ब्रेंट क्रूड टूट रहा है। आज ब्रेट क्रूड 1.05 प्रतिशत गिरकर 69.85 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.11 प्रतिशत उतरकर 67.68 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

अफगानिस्तान के प्रथम उपराष्ट्रपति सालेह ने नहीं छोड़ा देश, ट्वीट कर खुद ही जानकारी

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)

दिल्ली————— 101.84—————— 89.87

मुंबई-—————107.83—————— 97.45

चेन्नई—————-102.49-—————–94.39

कोलकाता————102.08—————-—93.02

Exit mobile version