Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर, फटाफट चेक करें अपने शहर के रेट

petrol-diesel

petrol-diesel

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन दोनों ईंधनों के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया।

दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा, जबकि डीजल भी 88.92 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम क्रमश: 107.52 रुपये, 99.20 रुपये और 101.82 रुपये प्रति लीटर रहे।

काबुल ब्लास्ट:  12 अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत, 140 से अधिक लोग घायल

वहीं, डीजल भी क्रमश: 96.48 रुपये, 93.52 रुपये और 91.98 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। हालांकि, इस महीने पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल अब तक 95 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

गौरतलब है कि देश के लगभग 19 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है। इस सूची में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली।

वैसे. दुनिया के अधिकांश देशों को कोरोना के डेल्टा वेरिएंट डरा रहा है, जिससे कच्चे तेल में मामूली गिरावट आई। कारोबार की समाप्ति के वक्त गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 1.18 डॉलर प्रति बैरल टूटकर 71.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.92 डॉलर प्रति बैरल नरम होकर 67.42 डॉलर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version