पेट्रोल और डीजल के दामों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही साल 2021 में अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 52 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। सिर्फ जून के महीने में ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 बार बढ़ोतरी की गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 108.08 रुपये के स्तर पर बिक रहा है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल 87.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज की गई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 103 रुपये का स्तर पार करके 103.14 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। वहां डीजल 95.20 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 98 रुपये का स्तर पार करके 98.20 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 92.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 96.89 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 90.59 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। इसी तरह बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार करके 100.23 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 93 रुपये का स्तर पार करके 93.02 रुपये के स्तर पर बिक रहा है।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 96.93—————— 87.69
मुंबई-—————103.08—————— 95.14
चेन्नई—————-98.14-—————–92.31
कोलकाता————96.84—————-—90.54