Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्थिर है पेट्रोल-डीजल का दाम, एसएमएस कर पता करे रेट

Petrol-Diesel

Petrol-Diesel

नई दिल्ली| इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतों (Crude Prices) में उतार-चढ़ाव के बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का भाव स्थिर है. भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में कोई फेरबदल या बदलाव नहीं किया है.

भारतीय तेल कंपनियों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रतिदिन की तरह आज (रविवार) यानी 06 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Rates) अपडेट कर दी हैं. राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम लगातार स्थिर हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के बाद भी देश में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में नवंबर 2021 से कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद 16 मार्च तक पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में 12 से 15 रुपये प्रति लीटर तक का भारी उछाल आ सकता है.

कई दिन की तेजी के बाद आज सस्ता हो गए Petrol-Diesel, जानिए क्या है दाम

दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर आज, 06 मार्च को भी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली की तुलना में नोएडा में पेट्रोल-डीजल कुछ पैसे सस्ता बिक रहा है.

Petrol-Diesel के दामों में हुआ इजाफा, जानें आपके शहरों में क्या है भाव

महानगरों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में बाकी महानगरों की तुलना में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)  सस्ता है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतें महानगरों में सबसे ज्यादा हैं. बता दें कि दिल्ली के अलावा बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नाम  पेट्रोल  डीजल

दिल्ली 95.41     86.67

मुंबई   109.98   94.14

कोलकाता     104.67   89.79

चेन्नई 101.40   91.43

किन राज्यों में 100 रुपये से नीचे और पार पेट्रोल का भाव

मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार है. जबकि कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे हैं. इसमें पोर्ट ब्लेयर, नोएडा, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलांग, पणजी, शिमला, लखनऊ, दिल्ली शामिल है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहर का नाम  पेट्रोल  डीजल

नोएडा  95.51     87.01

रांची   98.52     91.56

जयपुर 107.06   90.70

लखनऊ 95.28     86.80

पटना 105.92   91.09

भोपाल 107.23   90.87

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर के दाम जानने के लिए  यहां क्लिक करें और  RSP कोड के जरिए लेटेस्ट चेक कर सकते हैं

Exit mobile version