Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस शहर में 84 रुपए में मिल रहा  है पेट्रोल, जाने अपने शहर  के रेट

Petrol

Petrol

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मा्र्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर दिए गए हैं। तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, जोकि ग्राहकों के लिए राहत जैसा है। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट्स लंबे समय से नहीं बदले हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये पर बनी हुई है, जबकि डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है। सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। यहां पर एक लीटर पेट्रोल 84.10 रुपये में और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा।

मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये में और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के भाव 102.63 रुपये और डीजल के रेट्स 94.24 रुपये पर बना हुआ है।

इस देश में Google और Meta पर लगा करीब 7.2 करोड़ डालर का जुर्माना

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम

शहर              पेट्रोल     डीजल

दिल्ली             96.72          89.62

मुंबई            106.31          94.27

चेन्नई          102.63           94.24

कोलकाता        106.03           92.76

भोपाल             108.65        93.90

जयपुर             108.48       93.72

Exit mobile version