अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गयी है। इसके बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.47 रुपये, 99.15 रुपये और 101.87 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 97.21 रुपये, 94.17 रुपये और 92.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
गौरतलब है कि पिछले पांच दिन में डीजल 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है, जबकि पेट्रोल की कीमत 5 सितंबर के बाद कल 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी लगातार सातवें दिन भी जारी रही और कल ब्रेंट क्रूड 80.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जो अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 01.49 डॉलर बढ़कर 75.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ब्रेंट क्रूड की कीमत इस साल के अंत तक 90 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है।