Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वीकेंड में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर का रेट

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ समय से कीमतों में नरमी के मद्देनजर घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कटौती की।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 13 पैसे घटकर 81.86 रुपये प्रति लीटर रह गया। कोलकाता और मुंबई में भी इसकी कीमत 13-13 पैसे कम होकर क्रमश: 83.36 रुपये और 88.51 रुपये प्रति लीटर रही। चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता हुआ और 84.85 रुपये प्रति लीटर बिका।

राज्यों ने जारी की गइडलाइन, स्कूल खुलेंगे मगर इन शर्तों पर

डीजल के दाम इन चारों महानगरों में 12-12 पैसे कम हुये। एक लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 72.93 रुपये, कोलकाता में 76.43 रुपये, मुंबई में 79.45 रुपये और चेन्नई में 78.26 रुपये रही।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही:

महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल

दिल्ली————81.86(-13 पैसे)——-72.93(-12 पैसे)

कोलकाता———83.36(-13 पैसे)——-76.43(-12 पैसे)

मुंबई————-88.51(-13 पैसे)——-79.45(-12 पैसे)

चेन्नई————84.85(-11 पैसे)——-78.26(-12 पैसे)

Exit mobile version