Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी, यहां 234 रुपए में बिक रहा है तेल

petrol

petrol

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम जनता पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। पड़ोसी देश की सरकार ने एक बार फिर से पेट्रोल (petrol) के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। पिछले 20 दिनों में तीसरी बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है। तेल की कीमतों में 24 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल (petrol) अब तक की रिकॉर्ड कीमत (लगभग 234 रुपये) में बिक रहा है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने बीते दिन घोषणा की कि सरकार अब पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी वहन करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए उसने पेट्रोल (petrol) की कीमतों में 24.03 रुपये की वृद्धि करने का फैसला किया है, जो इसे 233.89 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर ले गया है।

मंत्री ने बताया कि 16 जून से पेट्रोल (petrol)  की कीमत 233.89 रुपये प्रति लीटर, डीजल 263.31 रुपये, मिट्टी का तेल 211.43 रुपये और हल्के डीजल तेल की कीमत 207.47 रुपये होगी। प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में, मिफ्ता ने पिछली इमरान सरकार की नीतियों की आलोचना की। उनके अनुसार, “पिछली सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को खराब कर दिया।”

पाक में रोज हो रही 12 घंटे तक बिजली कटौती

सत्ता बदलने के बाद से ही पाकिस्तान में हालात ठीक नहीं हैं। मौजूदा सरकार के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों कई जगह प्रदर्शन किए गए। वहीं, पाकिस्तानी सरकार कई मोर्चों पर विफल भी साबित होती हुई दिख रही है।

100वां जन्मदिन मनाने वाली है पीएम मोदी की मां, जानिए हीराबेन की सेहत का राज

आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान को कई शहरों में 12-12 घंटे से ज्यादा की बिजली कटौती करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। पाकिस्तान के पावर प्लांट से लेकर फर्टिलाइजर प्लांट तक एलएनजी की शॉर्टेज का सामना कर रहे हैं।

Exit mobile version