Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, जानें डीजल की कीमत अपने शहर में

तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ाये। देश के चार बड़े महानगरों में आज डीजल 20 से 22 पैसे और पेट्रोल 11पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ है।

लगातार पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बाद बुधवार को दोनों ईंधनों की कीमत स्थिर रहीं थी। इन पांच दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ था। बीस नवंबर को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में आज पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है।

बैंक ग्राहक कृपया ध्यान दें! हड़ताल के चलते आज कामकाज बाधित रहने की आशंका

दिल्ली में पेट्रोल 81.70 रुपये जबकि डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गये। कोलकाता में पेट्रोल 83.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.19 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है (कीमत रुपये प्रति लीटर में)

शहर———डीजल—-पेट्रोल

दिल्ली———71.62—81.70

मुंबई———-78.12—-88.40

कोलकाता—–75.19—–83.26

चेन्नई——–77.08—–84.74

Exit mobile version