Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भीषण टक्कर के बाद पेट्रोल टैंकर में विस्फोट, 48 से ज्यादा लोगों की मौत

Petrol Tanker

Petrol Tanker

नाइजर। नाइजीरिया में कल दोपहर एक पेट्रोल टैंकर (Petrol Tanker) में हुए विस्फोट में 48 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। नाइजीरिया के समाचार पत्र प्रीमियम टाइम्स के मुताबिक, यह हादसा उत्तर-मध्य राज्य नाइजर में बिदा-अगाई-लापाई राजमार्ग पर दोपहर लगभग 12ः30 हुआ। नाइजर इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्ला-बाबा-अरा ने इसकी पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि आपदा स्थल राज्य के एगेई स्थानीय सरकारी क्षेत्र में डेंडो समुदाय से दो किलोमीटर दूर है। अब्दुल्ला-बाबा-अरा ने कहा कि यह हादसा तब हुआ जब लागोस के रास्ते में कानो राज्य के वुडिल से यात्रियों और मवेशियों से भरे एक ट्रेलर ट्रक से पेट्रोल से भरा एक टैंकर (Petrol Tanker) टकरा गया।

इसकी चपेट में एक क्रेन और एक पिकअप वैन भी आ गए। उन्होंने कहा कि 48 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 50 से अधिक गायें जिंदा जल गईं।

कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ाने की साजिश, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

महानिदेशक ने कहा कि एजेंसी की रैपिड रिस्पॉन्ड टीम और अन्य स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन समितियां (एलजीईएमसी) घटनास्थल पर पहुंचीं। अभी भी शव ट्रकों के अंदर फंसे हुए हैं।

Exit mobile version