Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पटाखों की तेज आवाज से घबरा जाते हैं पेट्स, ऐसे रखें उनका खास ध्यान

Pets

Pets

दिवाली आने में बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इस दिन ऐसी ढेर सारी चीजें होती हैं जो दिवाली को सबका मनपसंद और खास त्यौहार बना देते हैं। जैसे कि मिठाइयां, नए कपड़े, घर की डेकोरेशन और बहुत सारे गिफ्ट्स। हालांकि दिवाली पर एक चीज और की जाती है वो है जमकर आतिशबाजी। कई लोग इस दिन ढेर सारे पटाखे फोड़ते हैं। इन पटाखों से घर में रहने वाले पेट्स (Pets) को काफी परेशानी होती है। पटाखों की तेज आवाज से वो अक्सर काफी डर जाते हैं और इधर-उधर भागना और भौंकना शुरू कर देते हैं। ऐसे में पैट्स का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में जिनसे आप अपने पैट्स (Pets) का ध्यान रख सकते हैं।

उन्हें रखें कम आवाज वाली जगह पर

दिवाली के मौके पर पटाखों की तेज आवाज से पालतू जानवर (Pets) एग्रेसिव और अनकंफरटेबल होने लगते हैं, जिसकी वजह से वो कई बार हिंसक व्यवहार तक कर सकते हैं। ऐसे में उनकी सेफ्टी के लिए आपको चाहिए कि आप उन्हें घर के उस हिस्से में रखें, जहां पर पटाखों की तेज आवाज ना पहुंच सके या बहुत ही धीरे सुनाई दें।

कानों में लगाएं रूई

पटाखों की तेज आवाज से अपने पेट्स (Pets)  को सेफ रखने के लिए आप रुई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शाम के समय आतिशबाजियां शुरू होने से पहले ही थोड़ी सी रुई उनके कानों में लगा दें। बस इतना भर करने से उन्हें पटाखों के शोरगुल से काफी हद तक बचाया जा सकता है।

घर के खिड़की-दरवाजे रखें बंद

दिवाली की शाम आपके पेट्स (Pets) तेज आवाज और एयर पॉल्यूशन से परेशान ना हों, इसके लिए उन्हें घर के अंदर ही रखें और साथ ही घर की खिड़की और दरवाजों को भी बंद करके रखें। इससे घर के अंदर के एनवायरमेंट को काफी हद तक सेफ रखा जा सकता है। ये ना सिर्फ पालतू जानवरों के लिए सेफ है, बल्कि घर में रहने वाले अन्य सदस्यों के लिए भी फायदेमंद रहेगा।

पेट डॉग (Pets) के लिए लें ये प्रिकॉशन

दीपावली का शोरगुल बेजुबान जानवरों के लिए काफी अनकंफर्टेबल होता है। ये जानवर कुछ बोल तो पाते नहीं हैं लेकिन एंजायटी लेवल बढ़ने की वजह से अजीब व्यवहार करने लगते हैं। ऐसे में दिवाली के पहले उनके लिए कुछ प्रिकॉशन लेना जरूरी है। अगर आपके घर में पेट डॉग (Pets) है, तो दिवाली से पहले ही वेटनरी डॉक्टर से कंसल्ट कर के प्रिकॉशन के तौर पर उसे एंटी-एंजायटी इंजेक्शन लगवा दें।

समय-समय पर दें पानी

दिवाली का शोरगुल डॉग्स को बहुत ही ज्यादा विचलित कर देता है, जिसकी वजह से वो थोड़े चिड़चिड़े होने लगते हैं,और इसका असर उनके बॉडी टेंपरेचर पर भी पड़ता है। इस वजह से डॉग्स को डिहाइड्रेशन हो सकता है जो उनके लिए नुकसानदायक है। इससे बचने के लिए आप समय-समय पर अपने डॉग को पानी जरूर पिलाते रहें।

Exit mobile version