नई दिल्ली। भारत में स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकाली इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके बाद अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने भारत में अपने कोविड -19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी का दिया आवेदन वापस लेने का फैसला किया है। इसकी जानकारी फाइजर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी है।
Pfizer withdraws application for emergency use of its COVID-19 vaccine in India, reports Reuters
— ANI (@ANI) February 5, 2021
फाइजर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी की मांग करते हुए 3 फरवरी को ड्रग नियामक प्राधिकरण की विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में विचार-विमर्श और अतिरिक्त जानकारी जुटाने के बाद कंपनी ने इस समय अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है।
दिल्ली में आज से खुलें 9वीं और 11वीं के स्कूल, कोविड के निर्देशों का करना होगा पालन
प्रवक्ता ने कहा कि फाइजर का प्राधिकरण के साथ संवाद जारी रहेगा। भविष्य में वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर अनुमोदन अनुरोध को फिर से जारी किया जाएगा। प्रवक्ता ने आगे कहा कि फाइजर भारत में सरकार द्वारा उपयोग के लिए अपने वैक्सीन को उपलब्ध कराने और आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए अपेक्षित मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि फाइजर ने जर्मनी की BioNTech कंपनी के साथ मिलकर कोविड वैक्सीन तैयार की है।फाइजर ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। बाद में फाइजर के अधिकारियों ने बुधवार को भारत के ड्रग रेग्युलेटर के साथ बैठक की थी।