Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीजी की संशोधित मेरिट सूची की जारी, मेरिट में हुई थी गड़बड़ी

lucknow university

लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ| लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में जारी परास्नातक पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची में गड़बड़ियां हुई थी। एलएलबी और एमए राजनीति शास्त्र की ओएमआर शीट के मूल्यांकन के दौरान गलत आंसर की लगा दी गई। जिसके चलते मेरिट सूची को बार-बार बदलना पड़ा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को संशोधित सूची जारी कर दी है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि इस संशोधित सूची के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे।

रेलवे में नहीं होगी इन पदों के लिए नई भर्ती

बता दें, बीते दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी की मेरिट सूची जारी की थी। लॉ समेत कई विषयों की मेरिट सूची में तीन बार परिवर्तन किया गया। इसको लेकर छात्रों ने आपत्ति उठाई। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर अपने करीबियों को दाखिला देने के लिए मेरिट सूची से छेड़छाड़ करने के आरोप भी लगाए। छात्रों की मांग पर कुलपति ने दाखिले की प्रक्रिया को रोक कर इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।  जांच समिति की रिपोर्ट में प्रवेश परीक्षा की ओएमआर शीट के मूल्यांकन के दौरान गलत आंसर की फीड किए जाने की बात सामने आई है।

उधर, इस तरह की चूक दोबारा ना हो इसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने नतीजे जारी करने की प्रक्रिया में ही बदलाव कर दिया गया है। अभी तक यह नतीजे प्रवेश समन्वयक में के स्तर पर जारी किए जाते थे। लेकिन, अब इसके लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया गया। समिति में  विषय विशेषज्ञों को भी रखा गया है। दावा है कि इससे नतीजों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका शून्य हो जाएगी।

Exit mobile version