औरैया। जिले के बेला क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक फार्मासिस्ट ने बुधवार को अस्पताल के शौचालय में फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कन्नौज जिले के कस्बा तिर्वा के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी राजेश कुमार वर्मा औरैया जिले के बेला क्षेत्र के गांव पुर्वा सुजान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात था। उसने आज देर शाम अस्पताल परिसर स्थित आवास के शौचालय में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी शाम को तब हुई जब मृतक फार्मासिस्ट के भाई प्रवीण कुमार ने बात करने को फोन किया पर वह नहीं उठा। जिसके बाद वह पीएचसी पहुंचे तो अस्पताल का चैनल बंद था और अंदर से ताला पड़ा था।
ताला तोड़कर वह लोग अंदर घुसे तो देखा कि शौचालय में राजेश का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व परिजनों को दी गयी।