Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फार्मासिस्ट हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

arrested

arrested

बागपत कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बली गांव के फार्मासिस्ट सुरेंद्र हत्याकांड के एक ओर आरोपित पवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक चाकू बरामद किया। आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा के मुताबित बली गांव के फार्मासिस्ट सुरेंद्र हत्याकांड में एक ओर आरोपित पवन पुत्र ओमपाल निवासी बली को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित पवन के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया।

आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में 12 अक्टूबर 2021 को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।

लखीमपुर हिंसा: अंकित के फ्लैट से बरामद हुई रिवॉल्वर व रिपीटर

बता दें कि बली गांव में गत 5 अक्टूबर 2021 की देर रात अपने साथियों के साथ घूमने के लिए निकले फार्मासिस्ट सुरेंद्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने फार्मासिस्ट को चार गोली मारी थी। मृतक के भाई सत्यवीर ने इस संबंध में कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।

Exit mobile version