Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिलीपींस विमान हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हुई, 49 अन्य घायल

Philippines plane crash

Philippines plane crash

फिलीपींस में सैन्य विमान दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है और 49 अन्य घायल हैं।

एबीएस सीबीएन ने फिलीपींस के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

मेजर जनरल एडगार्ड अरेवलो ने सोमवार को बताया कि अधिकारियों ने शेष पांच लापता सैनिकों के शव बरामद किये हैं जिसके बाद विमान हादसा के मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। मृतकों में 47 जवान और तीन नागरिक शामिल हैं।

विकास दुबे के FB अकाउंट से IG को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया कि विामन हादसे में 49 जवान और चार नागरिक घायल भी हुये हैं। इससे पहले जानकारी मिली थी कि दुर्घटना में 45 जवानों की मौत हो गई है और 42 अन्य जीवित बच गये हैं।

फिलीपींस सेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान में 80 से अधिक लोग सवार थे। रविवार को हवाई पट्टी पर उतरने के दौरान यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Exit mobile version